पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने लगाया संचार साथी ऐप के जरिए जासूसी कराने का आरोप
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विदेशी मामले विभाग के उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी सरकार के मोबाइल फोन में संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल करने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए इस ऐप के जरिए सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कदम आमजन की प्राइवेसी पर सीधा हमला है। यह एक जासूसी ऐप है। पूर्व सांसद ने कहा कि दरअसल सरकार हर नागरिक की निगरानी करना चाहती है। साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग के लिए सिस्टम जरूरी है, लेकिन सरकार का ताजा आदेश लोगों की निजी जिंदगी में अनावश्यक दखल जैसा है।
बृजेंद्र सिंह मंगलवार को कलानौर विधानसभा क्षेत्र में सद्भाव यात्रा के तहत जनसंपर्क कर रहे थे। सुंडाना गांव से शुरू ये यात्रा काहनौर, निगाना व कलानौर कस्बे में पहुंची। यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार समाज को बांटने का काम कर रही है। वोट बैंक के तौर पर तो वह बेशक अपने उद्देश्य में कामयाब हो गई हो, लेकिन अभी भी समाज का भाईचारा टूटा नहीं है।
यात्रा के दौरान पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पूरी चुनाव प्रक्रिया को खत्म करने में लगी हुई है। साथ ही प्रदेश में भाईचारा खराब करने में जुटी हुई है, जबकि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भाईचारा कायम रखना है।
बृजेंद्र सिंह सद्भाव यात्रा को कुछ समय के लिए छोड़कर अपने स्कूल के सहपाठी एवं उद्योगपति सचिन कपूर के पिता नरेश चंद्र कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान किसान नेता राजू मान, चरखी दादरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील धानक, राजकुमार भाली, डा. संदीप, महाबीर, उमेद सिंह, एडवोकेट अमित काजल सहित अन्य मौजूद रहे। इससे पहले सुबह सद्भाव यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने छोटूराम चौक स्थित नीली कोठी पर भी बृजेंद्र सिंह से मुलाकात की। 3 व 4 दिसंबर को सद्भाव यात्रा महम विधानसभा क्षेत्र में रहेगी।
Girish Saini 


