वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर शेफाली वर्मा को ढाई करोड़ इनाम और उच्च पद पर नियुक्ति देने की मांग की पूर्व सीएम हुड्डा ने
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर शेफाली वर्मा और उनके परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने शेफाली के परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे हरियाणा और देश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने शेफाली को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान तिरंगे का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को देश में सबसे ज्यादा इनाम और डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाती थी। क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हरियाणा के खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा को कांग्रेस सरकार ने सीधे डीएसपी नियुक्त किया था। ऐसे में बीजेपी सरकार को भी शेफाली के लिए उच्च पद पर नियुक्ति की व्यवस्था करनी चाहिए और कम से कम ढाई करोड़ रुपये तक की इनाम राशि देनी चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने के लिए 'पदक लाओ, पद पाओ' नीति बनाई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने खेल और शिक्षा दोनों ही नीतियों को बदल डाला।
Girish Saini 

