पूर्व सीएम हुड्डा ने धान, कपास व बाजरा पर 200-400 रुपये बोनस देने की मांग की

कहा, मंडियों में फसल खरीद के नाम पर किसानों के साथ हो रही लूट।

पूर्व सीएम हुड्डा ने धान, कपास व बाजरा पर 200-400 रुपये बोनस देने की मांग की
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे और संगठित अपराध के मामले में हरियाणा पूरे देश में नंबर वन है। क्योंकि प्रदेश में हत्या, फिरौती, लूट, अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले 80 से ज्यादा गिरोह सक्रिय हैं।

वहीं, 2023 के ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर हरियाणा में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि अपराध के मामलों में हरियाणा देश में तीसरे स्थान पर है, जहां 2023 में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 739.3 केस दर्ज हुए, यानी कुल 2.24 लाख अपराध। कन्विक्शन रेट मात्र 30% रहा, जो सरकार की अपराध रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफलता को दर्शाता है। महिलाओं के खिलाफ अपराध में हरियाणा देश में चौथे स्थान पर है, जहां 15,758 केस दर्ज हुए और क्राइम रेट 110.3 रहा। महिलाओं के मामलों में कन्विक्शन रेट केवल 13% है। 2023 में 1772 रेप और 131 गैंगरेप के मामले सामने आए, यानी औसतन रोज़ 5 रेप, जबकि अपहरण के 4149 मामले, यानी रोज़ 12 केस दर्ज हुए।

डी-पार्क, रोहतक स्थित मातू राम भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन बाद में इसे केवल 20 लाख महिलाओं तक सीमित करने का ऐलान किया। लेकिन अब तक केवल 1,71,000 महिलाओं का ही रजिस्ट्रेशन हुआ, जबकि सरकार के पास आधार और फैमिली आईडी का डाटा पहले से मौजूद है। अलग से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलाकर बीजेपी जनता के साथ फिर से धोखा कर रही है। इस दौरान विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री डॉ. रघबीर कादयान, आनंद सिंह दांगी, सुभाष बतरा सहित अन्य मौजूद रहे।   

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि मंडियों में फसलों की खरीद के नाम पर किसानों के साथ लूट हो रही है। मंडियों में अव्यवस्था के कारण पोर्टल पर वेरिफिकेशन न होने से गेट पास नहीं बन रहे। अब तक 7 लाख टन धान मंडियों में आ चुका है, लेकिन 1.49 लाख टन का ही उठान हुआ है। ऊपर से मौसम बिगड़ने का खतरा मंडरा रहा है। सरकारी एजेंसियां पहले से ही नमी का बहाना बनाकर खरीद से इंकार कर रही हैं या 200 रुपये तक की कटौती कर रही हैं। धान की खरीद में किसानों को 300-400 रुपये प्रति क्विंटल कम रेट मिल रहा है। बीजेपी ने चुनाव में धान का भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, जो न पिछले सीजन में पूरा हुआ और न ही इस सीजन में।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस बार घोषित एमएसपी बढ़ोतरी नगण्य है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। महंगाई के दौर में किसानों के साथ यह भद्दा मज़ाक है। हुड्डा ने कांग्रेस की ओर से मांग की है कि धान, कपास और बाजरा पर किसानों को 200-500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए।

इससे पहले, भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से सांपला रेस्ट हाउस में मिले। कई पंचायतों व गणमान्य लोगों ने मिलकर हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो इस जिम्मेदारी को पूरी ऊर्जा व सकारात्मकता से निभाएंगे तथा जनता की आवाज को सड़क से लेकर विधानसभा तक मजबूती से उठाया जाएगा।