पूर्व सीएम हुड्डा व दुष्यंत चौटाला ने दिवंगत शिक्षक रामधारी खोखर के निधन पर शोक जताया

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जाट हाई स्कूल के रिटायर्ड शिक्षक एवं पत्रकार दीपक खोखऱ के पिता मास्टर रामधारी खोखर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने भरत कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
92 वर्षीय दिवंगत मास्टर रामधारी खोखर का 31 जुलाई को निधन हो गया था। उन्होंने करीब 40 वर्ष तक जाट हाई स्कूल में अपनी सेवाएं दी। उनकी श्रद्धांजलि सभा 10 अगस्त को भरत कॉलोनी स्थित आवास पर होगी। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर रामधारी खोखर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मास्टर रामधारी खोखर ने शिक्षा को बढ़ावा देने में अपनी तमाम उम्र लगा दी।