धान खरीद के नाम पर बीजेपी द्वारा बड़े घोटाले का आरोप लगाया पूर्व सीएम हुड्डा ने

सीजेआई सूर्यकांत को दी बधाई।

धान खरीद के नाम पर बीजेपी द्वारा बड़े घोटाले का आरोप लगाया पूर्व सीएम हुड्डा ने

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि धान खरीद के नाम पर सरकार सिर्फ घोटाला कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी देने की बजाय उनसे लूट की जा रही है।

हुड्डा ने देश के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत को बधाई दी और इस बात पर खुशी जताई कि हरियाणा से संबंध रखने वाले न्यायाधीश इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने हरियाणा में एसआईआर के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता और ब्लॉक लेवल एजेंट सतर्क होकर काम करेंगे। बीजेपी की मानसिकता और चुनाव में धांधली को जनता समझ चुकी है और अब इसके खिलाफ खुलकर आवाज उठा रही है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए हुड्डा ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। इंडिया जस्टिस की रिपोर्ट में सरकार की पोल खोल कर रख दी है। कानून व्यवस्था के प्रति यह सरकार इतनी लापरवाह है कि पुलिस विभाग में कर्मचारियों के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं। यानी जो कर्मचारी कार्यरत हैं, उन पर काम का ओवरलोड है और जनता कानून व्यवस्था के दिवालेपन का खामियाजा भुगतने को मजबूर है।