खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर ने पेट्रोल पंप पर मारा छापा

माप में गड़बड़ी मिलने पर पाँच मशीनें सील। 

खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर ने पेट्रोल पंप पर मारा छापा

रोहतक, गिरीश सैनी। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने वीरवार देर सायं रोहतक जिले के गांव खरावड़ स्थित रियान ऑयल नामक पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। 

छापेमारी के दौरान पंप के पेट्रोल व डीजल के मापदंड में गड़बड़ी पाई गई। खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पंप की पेट्रोल और डीजल की पांच मशीनों को सील किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जांच के लिये पेट्रोल व डीजल के सैंपल लिए। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप पर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।