आईएचएम में सिखाए गए पुष्प सज्जा के गुर

रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) जारी होम स्टे केयरटेकर ट्रेनिंग कोर्स के प्रतिभागियों के लिए पुष्प सज्जा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ श्वेता ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के फूलों की सजावट और गुलदस्ते बनाने की विधियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में फूलों व कलियों को तनों के साथ प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण उपरांत स्वयं भी पुष्प सज्जा का अभ्यास किया। संस्थान के प्रिंसीपल इंचार्ज संजीब डे ने कहा कि इस तरह की व्यावहारिक कार्यशालाएं रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं।