टोल प्लाजा कर्मी के साथ मारपीट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने मदीना टोल प्लाजा पर कर्मचारी के साथ अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना बहु अकबरपुर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मदीना निवासी रविन्द्र की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि रविन्द्र मदीना टोल प्लाजा पर शिफ्ट इंचार्ज है। 18 जून 2025 को ड्यूटी के दौरान दिल्ली की ओर से एक गाड़ी आई। गाड़ी के फास्ट टैग मे रुपये ना होने पर चालक को नगद टोल देने के लिए कहा तो चालक टोल कर्मी के साथ गाली गलौच करने लगा। रविन्द्र के कहने पर युवक टोल देकर धमकी देते हुए चला गया। सायं करीब 5:05 बजे चार गाड़ियों में करीब 15-20 लड़के आए और डंडों से रविन्द्र पर हमला कर दिया। रविन्द्र के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए व्यक्तियों को देखकर युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
मामले की जांच के दौरान 21 जुलाई 2025 को आरोपी सुरजभान निवासी विशाल नगर हिसार, नरेन्द्र निवासी हिसार, संजय निवासी मंगाली, पुनीत निवासी हरिकोट हिसार व पंकज निवासी हिसार को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है और उनके खिलाफ थाना सदर, हिसार में अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है।