यातायात पुलिस के जवानों को दी फर्स्ट एड व सीपीआर की ट्रेनिंग

यातायात पुलिस के जवानों को दी फर्स्ट एड व सीपीआर की ट्रेनिंग

रोहतक, गिरीश सैनी। एएसपी प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात जवानों को सीपीआर तकनीक व प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी गई।

पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में डॉ रोहित अरोड़ा, डॉ विक्रम गिल, डॉ दीपेन्द्र वासन, डॉ अमन रोहिल्ला, सीपीआर ट्रेनर राजबीर व पुलिस लाइन अस्पताल के फार्मासिस्ट हरेंद्र ने सीपीआर तकनीक व प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी।इस दौरान पुलिस कर्मियों को सीपीआर तकनीक का अभ्यास करवाया गया।

एएसपी प्रतीक अग्रवाल ने स्वयं भी सीपीआर तकनीक का अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि सीपीआर की जानकारी अत्यंत जरुरी है। किसी भी घटना में सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती है, इसलिए पुलिस कर्मियों को सीपीआर तकनीक अवश्य आनी चाहिए। कभी भी कोई भी व्यक्ति कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो सकता है, और सीपीआर तकनीक का ज्ञान होने पर आप उसे जीवनदान दे सकते हैं। पुलिस कर्मियों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने व प्राथमिक उपचार देने बारे भी बताया गया। घायल को ठीक ढंग से उठाने, घाव साफ करने, हड्डी टूटने पर बांधने आदि की जानकारी दी गई।