ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन अभियान 30 सितंबर तकः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन अभियान 30 सितंबर तकः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा प्रभाग की हिदायतों अनुसार आगामी 30 सितंबर 2025 तक बैंकों एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर  नए जनधन खाते खोलने, निष्क्रिय खातों को दोबारा चालू करने व सामाजिक पेंशन योजनाओं का पंजीकरण किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला की प्रत्येक पंचायत में कैंप का आयोजन कर सभी पात्र ग्रामीणों के वित्तीय समावेशन के अंतर्गत चलाई जा रही सभी योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे वित्तीय समावेशन अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे शिविरों का पूरा लाभ उठाए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लोगों के घर द्वार तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकें।