फैशन और लाइफस्टाइल के छात्रों ने जूरी में प्रदर्शित किए क्रिएटिव प्रोडक्ट्स

फैशन और लाइफस्टाइल के छात्रों ने जूरी में प्रदर्शित किए क्रिएटिव प्रोडक्ट्स

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि के फैशन एवं लाइफस्टाइल विभाग में आयोजित सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ज्यूरी में डिज़ाइन कलेक्शन और सस्टेनेबल डिज़ाइन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने उत्पाद प्रस्तुत किए। कुल 14 विद्यार्थियों ने छह प्रमुख विषयों- सस्टेनेबल डिज़ाइन, विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग, डिज़ाइन मैनेजमेंट, ब्रांड स्टडीज़, पोर्टफोलियो डिज़ाइन, डिज़ाइन कलेक्शन तथा समर ट्रेनिंग में अपने कार्य प्रस्तुत किए। इन कलेक्शनों में समकालीन फैशन सोच, नवाचार और क्राफ्ट एकीकरण की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

 

डिज़ाईन मैनेजमेंट और ब्रांड स्टडीज़ में विद्यार्थियों ने विभिन्न कंपनियों के लिए विकसित ब्रांडिंग, उपभोक्ता विश्लेषण, बाज़ार स्थिति निर्धारण और रणनीतिक संप्रेषण से संबंधित अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग खंड में विद्यार्थियों ने डिस्प्ले और विंडो इंस्टॉलेशन प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने पहले से सातवें सेमेस्टर  तक किए गए सभी प्रमुख प्रोजेक्ट्स को समेकित कर एक विस्तृत पोर्टफोलियो भी प्रस्तुत किया। अंतिम सेमेस्टर में विद्यार्थी अग्रणी डिज़ाइन और लाइफस्टाइल कंपनियों में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग करेंगे।

 

विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश रंगा ने ज्यूरी की अध्यक्षता की। क्रिएटिव डायरेक्टर एवं को-फ़ाउंडर- मजेस्टिक डिज़ाइन, स्वाति मिश्रा ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में मूल्यांकन किया। स्वाति मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों की अवधारणा-शक्ति, स्पष्ट सोच तथा सस्टेनेबिलिटी, ब्रांडिंग और विज़ुअल स्टोरीटेलिंग की उनकी समझ प्रभावशाली है।