पशु प्रबंधन पर किसान गोष्ठी आयोजित

पशु प्रबंधन पर किसान गोष्ठी आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशन में विस्तार शिक्षा निदेशालय और पशुपालन विभाग, हरियाणा के सौजन्य से गांव रावलवास कलां में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

“आपदा से अवसर की ओर: पशुपालन में बेहतर प्रबंधन से” विषय पर आयोजित इस गोष्ठी में विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने बताया कि हमारे गांव की असली ताकत हमारा पशुधन है। जब आपदा आती है तो सबसे ज्यादा असर हमारे पशुधन पर पड़ता है। यदि पशुधन को समय पर देखभाल न मिले तो हमारी मेहनत, हमारी आय और हमारा भविष्य सब खतरे में पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि संकट चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, सही जानकारी और सही प्रबंधन से हम उसे अवसर में बदल सकते हैं। गोष्ठी में विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि आपदा को अवसर में बदलना ही सच्चे प्रबंधन की पहचान है।

डॉ. दिनेश ने आपदा की स्थिति में प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। डॉ. रिंकी ने आपदा के बाद पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। डॉ. सरिता ने बताया कि पशुओं को संतुलित आहार देने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है। उन्होंने किसानों को विवि द्वारा निर्मित खनिज मिश्रण पशुओं को खिलाने के लिए प्रेरित किया और इसके उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी।

पशु चिकित्सक डॉ. राकेश गोदारा ने बताया कि विभाग द्वारा शीघ्र ही मुंह खुर एवं गलघोटू रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इस गोष्ठी में 50 किसानों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।