किसान नेता राजू मान ने किसानों पर पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की
                        बाढ़डा, गिरीश सैनी। भाजपा सरकार की किसान विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किसान यूनियनों के 16 फरवरी को भारत बंद के ऐलान का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है। यह बात अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान ने बाढ़डा में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों की एमएसपी की मांग को जायज ठहराते हुए केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर इसको कानूनी दर्जा देने की गारंटी दी है।
किसान नेता राजू मान ने दिल्ली जा रहे निहत्थे किसानों पर शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और अश्रु गैस छोड़े जाने को अमानवीय बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाताओं की आह आने वाले चुनावों में सरकार को भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस दमनकारी नीति ने 13 महीने तक चले किसान आंदोलन के जख्मों को हरा कर दिया है।
राजू मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही संसद से लेकर सड़क तक किसानों की मांगों का समर्थन करती रही है। कल के भारत बंद में जहां समाज के विभिन्न वर्गों सहित छात्र, युवा, महिला, छोटे व्यापारी, ट्रक आपरेटर आदि सफल बनाने में सहयोग देंगे, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनका डटकर साथ देंगे। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान दादरी जिले में मोरवाला टोल पर होने वाले धरने- प्रदर्शन में भी पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
इस दौरान जगमाल श्योराण, भल्ले राम श्योराण, संजय राणा, मामन जांगड़ा, दिलबाग सिंह, भोलू भांडवा, महिपाल आर्यनगर, राजू सेठ, नवीन, सतपाल, धर्मेंद्र श्योराण, देवेंद्र जेवली, हरीश, धर्मबीर समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
15/02/2024
                            
                
                                    Girish Saini                                 
        
        
        
