एमकेजेके में कैप्टन सविता मलिक को दी विदाई।
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर कैप्टन सविता मलिक का एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर का कार्यकाल पूरा होने पर विदाई दी गई। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। एनसीसी कैडेट्स ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना, कविता पाठ , समूह गान तथा समूह नृत्य प्रस्तुत किया। एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन सविता मलिक ने अपने 20 साल के कार्यकाल के अनुभव साझा किए l प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्राध्यापक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
