एमकेजेके में कॉपीराइट पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

एमकेजेके में कॉपीराइट पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे के मौके पर महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी. द्वारा ‘अकेडमिक ओरिएंटेशन ऑफ़ कॉपीराइट’ विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, एमडीयू पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से प्रो. निर्मल कुमार स्वैन ने कॉपीराइट के विभिन्न पहलुओं जैसे कॉपीराइट एक्ट, कॉपीराइट ट्रांसफर अधिकार, कॉपीराइट का उल्लंघन, लेखक रॉयल्टी, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में उन्होंने स्टाफ एवं छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि लेखन व शोध के क्षेत्र में कॉपीराइट अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुस्तकालयाध्यक्ष एवं समन्वयक आई. क्यू.ए.सी. उर्मिला राठी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभी प्राध्यापक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की छात्राएं मौजूद रही।