राजकीय महाविद्यालय, सांपला की तीन छात्राओं का उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन
अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीते एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक।
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला की बीए प्रथम वर्ष की तीन छात्राओं ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीता है।
स्पेन में आयोजित इस चैंपियनशिप में राजकीय महाविद्यालय, सांपला की छात्रा ज्योति बेरवाल ने तुर्की की यासीन को फाइनल में 5-0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं छात्रा सृष्टि ने रेपचेज राउंड में कनाडा की विनिशा को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। छात्रा कोमल ने भी रेपचेज राउंड में जबरदस्त वापसी करते हुए जापान की खिलाड़ी को 10-2 से हराया और कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्या ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में भी बेहतरीन खेल प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। खेल विभागाध्यक्ष डॉ जयपाल एवं महाविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड सदस्य डॉ दीपक लठवाल ने भी विजेता छात्राओं को बधाई दी।
Girish Saini 


