एनसीसी के संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में हिंदू कॉलेज के कैडेट्स का बेहतरीन प्रदर्शन

स्नेहा लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित।

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में हिंदू कॉलेज के कैडेट्स का बेहतरीन प्रदर्शन

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रथम हरियाणा बटालियन एनसीसी यूनिट द्वारा एमडीयू में आयोजित संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी) में लाल नाथ हिंदू कॉलेज के 23 कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कैंप की विभिन्न गतिविधियों में इन कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कैंप में फायरिंग कंपटीशन, वॉलीबॉल मैच, ड्रिल तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। फायरिंग कंपटीशन में कैडेट हिमांशु ने प्रथम तथा ड्रिल कंपटीशन में कैडेट प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट सरगम ने सोलो डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हिंदू कॉलेज के कैडेट्स ने वॉलीबॉल में प्रथम तथा रस्साकशी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेहा ने लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ कैडेट का खिताब हासिल किया। सभी विजेता कैडेट्स को कर्नल सुरेंद्र कुमार बजानिया, एडीएम ऑफिसर जयप्रकाश व सूबेदार मेजर दीनाराम ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा तथा प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा ने सभी कैडेट्स को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हरदीप सिंह, सीनियर एनसीसी कैडेट आशीष, देव व हिमानी सहित अन्य मौजूद रहे।