हर छात्र एक पेड़ लगाकर उसकी जीवन भर देखभाल करेः गजेंद्र फोगाट
सीएम के ओएसडी ने एमडीयू में रक्तदान व पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की।

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री हरियाणा के ओसडी व हरियाणा कला परिषद के निदेशक गजेन्द्र फोगाट ने वीरवार को एमडीयू में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की तथा छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने विधि विभाग में रक्तदान शिविर, छात्रावास-1 में पौधारोपण तथा आईएचटीएम में छात्र सभा कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान संत अमरदास, सोहंटी धाम के महंत सूर्यनाथ, डॉ प्रदीप अहलावत, कुलताज सिंह, ऋषिपाल सहित अन्य मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हुए हुए गजेंद्र फोगाट ने कहा कि अपने संस्थान व क्षेत्र में अगर एक छात्र केवल एक पौधा लगा कर जीवन भर उसकी देख-रेख करे तो वृक्ष बनकर वह पौधा अनेक लोगों को छांव देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को नशे से दूर कर किताबों की ओर चलने के लिए अथक प्रयास किए गए हैं। इसी कारण आज गांवों व शहरों में लाइब्रेरियों की बाढ़ आ गयी है।
कुलताज सिंह ने स्वागत भाषण दिया और बताया कि गजेन्द्र फोगाट शारीरिक शिक्षा विभाग में 1999 बैच के टॉपर रहे हैं। अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।