भगवान श्रीकृष्ण के दिखाये धर्म व सत्य के मार्ग का अनुसरण करे हर नागरिक: पूर्व मंत्री रोवर

नागरिकों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। 

भगवान श्रीकृष्ण के दिखाये धर्म व सत्य के मार्ग का अनुसरण करे हर नागरिक: पूर्व मंत्री रोवर

रोहतक, गिरीश सैनी। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने उपस्थितगण का आह्वान किया कि वे श्रीमद्भागवद् गीता के धर्म व सत्य के मार्ग पर चलने के संदेश को अपने जीवन में धारण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में संत महापुरुषों की शिक्षाओं व विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। 

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी एवं स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी वर्ष को भव्यता के साथ मनाया गया, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश कुर्बान कर दिया था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीयों से विदेशी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान किया था। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से हर भारतवासी से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर नागरिक अपना हर संभव योगदान दे।      
    
जिला प्रशासन की ओर से पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर को उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने स्मृतिचिन्ह, शॉल व गीता भेंट कर सम्मानित किया। 

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के जिला स्तरीय समारोह में दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक मंडलियों तथा कलाकारों ने श्रीमद्भागवद् गीता पर आधारित भव्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किए रखा। महेंद्रगढ़ के कवि व कलाकार नुसरत खान ने गीता पर आधारित प्रस्तुतियों से समां बांधा। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा की वेशभूषा में भव्य कृष्ण लीलाएं प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वैश्य पब्लिक स्कूल, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल, स्वामी नित्यानंद स्कूल आदि के के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। मुरादाबाद के डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल द्वारा निर्देशित टीम द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूतना की हत्या तक अनेक कृष्ण लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया। पलवल की पवन नगाडा पार्टी ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया।