पेड़ों के माध्यम से कम हो सकता है पर्यावरण प्रदूषणः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

जीजेयू में पौधारोपण अभियान आयोजित।

पेड़ों के माध्यम से कम हो सकता है पर्यावरण प्रदूषणः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि पेड़ों के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाना हमारी जिम्मेदारी बनती है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई विवि के ब्वायज हॉस्टल-3 परिसर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। कुलसचिव डा. विजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुजवि गुरु जम्भेश्वर महाराज के नाम पर स्थापित है। गुरु जम्भेश्वर महाराज के मुख्य सिद्धांतों में है कि पेड़ों को नहीं काटना चाहिए तथा हर जीव के जीवन का ध्यान रखना चाहिए। गुजवि की स्थापना के समय विवि परिसर में केवल 18 पेड़ थे। वर्तमान में विवि में लगभग 55000 बड़े पेड़ हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल के लिए भी प्रेरित किया।

कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी और कर्मचारी यदि एक पौधे की देखरेख का संकल्प ले तो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम योगदान दे सकता है। इस अभियान के दौरान नीम, पीपल, अर्जुन, अमलतास, गुलमोहर, जामुन सहित लगभग 100 छायादार व औषधीय पौधे रोपित किए गए। विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा उन्हें 'ग्रीन कार्ड' वितरित किए गए, जिनमें वे पौधों की प्रगति को रिकॉर्ड करेंगे। उपस्थित जन ने पर्यावरण-संरक्षण की शपथ ली और 'हरित विश्वविद्यालय-स्वच्छ विश्वविद्यालय' के लक्ष्य को साकार करने का संकल्प दोहराया।