बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज, बीएससी जेनेटिक्स व बीकॉम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 19 जून को

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024- 2025 के लिए एमडीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज, बीएससी जेनेटिक्स तथा बीकॉम में दाखिले के लिए 19 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने बताया कि बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 से 11.15 बजे तक, बीएससी जेनेटिक्स की प्रवेश परीक्षा दोपहर 12.30 से 1.45 बजे तक तथा बीकॉम की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 3 से सायं 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।