छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल और वाणिज्य विभाग द्वारा एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता, पाक कला विशेषज्ञ ज्योति महेश्वरी ने छात्राओं के साथ अपने शौक को व्यवसाय में परिवर्तित करने की यात्रा साझा की। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने छात्राओं को अपने हुनर को पहचान कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने भी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्य मौजूद रहे।