गणित विभाग में एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स कार्यशाला शुरू

गणित विभाग में एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स कार्यशाला शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गणित विभाग में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से नंदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स पर एक सप्ताह की कार्यशाला सोमवार को शुरू हुई। यह कार्यशाला विशेष रूप से एमएससी अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 6 से 11 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीन इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज़ प्रो. राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि यह अवसर न केवल कौशल विकास का है, बल्कि जीवन भर सीखने की मानसिकता को भी विकसित करने का सुनहरा अवसर है।

गणित विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित गिल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के विशेषज्ञ वक्ताओं रविंदर सिंह और जयदीप मल्होत्रा का विद्यार्थियों से परिचय कराया। कार्यशाला का समन्वयन प्रो. सविता राठी, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. मोनिका सांगवान और डॉ. नेहा ने किया। मंच संचालन शोधार्थी कुसुम ने किया।