पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है एक पेड़ दिव्यांग के नाम अभियानः प्रो. हरीश कुमार

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है एक पेड़ दिव्यांग के नाम अभियानः प्रो. हरीश कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। एक पेड़ दिव्यांग के नाम अभियान के तहत एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने वीरवार को पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह दिव्यांगजनों के सम्मान और उनके प्रति समाज की संवेदनशीलता का प्रतीक भी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों से इस अभियान से जुड़ने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।

कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन निदेशक प्रो. सुरेन्द्र यादव ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक ने आभार जताया। इस दौरान एमडीयू गैर शिक्षक संघ के प्रधान अनिल मल्होत्रा, पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मियों, विद्यार्थियों ने भी पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।