ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के आठ विद्यार्थी चयनित

ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के आठ विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आयोजित मल्टी ग्राफिक्स प्रिंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के आठ विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का इंडस्ट्री-ओरिएंटेड करिकुलम, नौकरी के लिए तैयार ग्रेजुएट्स को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक गगन गोयल तथा एचआर प्रतिनिधि शुभम सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्री-प्लेसमेंट सत्र में विद्यार्थियों को कंपनी की संगठनात्मक संस्कृति, परिचालन ढांचे और पेशेवर अपेक्षाओं से परिचित कराया। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से अमन सिंह, तमन्ना, रोहित कुमार, अतुल, तनु शर्मा व गौरव और बीटेक पैकेजिंग टेक्नोलॉजी से अखिलेश सिंह व हरेश सिंह शामिल हैं।