विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं शैक्षणिक भ्रमणः कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा
बीएमयू के विद्यार्थियों ने किया एमएसएमई टेक्नोलॉजी का शैक्षणिक दौरा

रोहतक, गिरीश सैनी। बाबा मस्तनाथ विवि के बी.टेक. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने शनिवार को एमएसएमई टेक्नोलॉजी, रोहतक का शैक्षणिक दौरा किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की पढ़ाई से आगे बढ़कर उद्योग जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली से जोड़ना था।
कंपनी के अधिकारियों व विशेषज्ञों ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें नवीनतम तकनीकों, प्रोडक्शन यूनिट्स की कार्यशैली तथा उद्योग में अपनाए जाने वाले गुणवत्ता मानकों के बारे में बताया।
कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने विद्यार्थियों के दल को को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण न केवल विद्यार्थियों का व्यावहारिक ज्ञान, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल सैद्धांतिक ज्ञान पर्याप्त नहीं है, विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक जरूरतों और चुनौतियों से भी रूबरू होना चाहिए।
कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्योग जगत से जोड़ना विवि प्रशासन की प्राथमिकता है। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. मुकेश सिंगला ने कहा कि विद्यार्थियों को बदलते तकनीकी परिदृश्य से अवगत कराने के लिए ऐसे आयोजन नियमित रूप से होंगे। इस दौरान प्रो. दिनेश, डॉ. राजीव, डॉ. सोमवीर आर्य, प्रो. अनिल डूडी, डॉ. नेहा, डॉ. बनिता, डॉ. राहुल, दीपिका और कीर्ति मौजूद रहे।