आर्थिक और साइबर साक्षरता कार्यशाला आयोजित

आर्थिक और साइबर साक्षरता कार्यशाला आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। भारतीय रिजर्व बैंक के आर्थिक साक्षरता मिशन के तहत गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के जनसंचार विभाग में आर्थिक और साइबर साक्षरता विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें आर्थिक विषयों के विशेषज्ञ श्याम लाल सरबटे और हिसार पुलिस साइबर सेल के साइबर एक्सपर्ट नरेश कुमार ने बतौर वक्ता शिरकत की। विभाग के प्रो. विक्रम कौशिक और डॉ. मिहिर रंजन पात्र ने भी विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और फाइनेंशियल साक्षरता संबंधित जानकारी प्रदान की।

साइबर एक्सपर्ट नरेश कुमार ने साइबर अरेस्ट, साइबर बुलिंग, साइबर स्लेव जैसे साइबर अपराधों पर चर्चा की। आर्थिक विशेषज्ञ श्याम लाल सरबटे ने आर्थिक साक्षरता से संबंधित विशेष जानकारी दी। इस दौरान डॉ सुनयना, डॉ भूपेंद्र, डॉ कुसुम, डॉ प्रेम, नवीन कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।