ई शिखर सम्मेलन 2025 संपन्न
इन्फल्यून्शर लैब में निशा सिंह व दिव्या शर्मा की टीम विजेता।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में पं. दीन दयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय ई-शिखर सम्मेलन 2025 संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा रहे। अध्यक्षता पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी ने की।
प्रो. योगेश चाबा ने कहा कि सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। जो विद्यार्थी अपने शिक्षण काल में सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेते हैं, वे अपने कौशल ज्यादा बेहतर विकसित कर पाते हैं। प्रो. विशाल गुलाटी ने बताया कि इस सम्मेलन सें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग एक हजार विद्यार्थी जुड़े। आई कनेक्ट टीम की कैप्टन सारिका ने इवेंट रिपोर्ट प्रस्तुत की।
स्टार्टअप स्पेस प्रतियोगिता में गुजवि के विपिन, मेनल जैन व आयुशी मलिक की टीम प्रथम, चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के योगेश वी, शिवा शुभरमैनन बी, संतोष एस व शानमठी जे की टीम दूसरे स्थान पर रही। स्पॉटलाइट में आईआईएलएम के आदित्य सलूजा व मान गुप्ता की टीम प्रथम, गुजवि से स्नेहा सिंह, भूमिका गोयल व वाणी की टीम दूसरे स्थान पर रही। बिजनेस क्वीज में हर्ष पहले तथा यश दूसरे स्थान पर रहे। स्टार्टअप ऑक्शन में गुजवि से आदित्य बसंल, निशा, ऋतिक, कशिश व प्रेरणा की टीम पहले स्थान पर रही। इन्फल्यून्शर लैब में गुजवि से निशा सिंह तथा दिव्या शर्मा की टीम विजेता रही।