महम तहसील के 14 गांवों व लाखनमाजरा उप तहसील के एक गांव की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 31 अगस्त तक खोलाः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

महम तहसील के 14 गांवों व लाखनमाजरा उप तहसील के एक गांव की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 31 अगस्त तक खोलाः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का दावा अपलोड करने के लिए जिला प्रशासन की सिफारिश पर सरकार द्वारा महम तहसील के 14 गांवों एवं लाखनमाजरा उप तहसील के एक गांव के किसानों के लिए 31 अगस्त 2025 तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है। गत दिनों हुई बारिश के कारण खरीफ फसल को हुए नुकसान का संबंधित गांवों के प्रभावित किसान इस पोर्टल पर 31 अगस्त तक दावा अपलोड कर सकते है।

उपायुक्त ने बताया कि महम तहसील के 14 गांवों में महम, फरमाणा  खास, सैमान, बेडवा, बहलबा, सीसर खास, शेखपुर तितरी, खेड़ी महम, भैणी भैरों, भैणी सुरजन, भैणी महाराजपुर, मदीना कोरसान, भराण व भैणी चंद्रपाल तथा लाखनमाजरा उप तहसील के गांव निंदाना के प्रभावित किसान जलभराव से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 31 अगस्त तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावा अपलोड कर सकते हैं।