बढ़ती सर्दी के चलते राजेश जैन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

बढ़ती सर्दी के चलते राजेश जैन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

रोहतक, गिरीश सैनी। बढ़ती शीतलहर के मद्देनजर एलपीएस बोसार्ड समूह की ओर से एमडी राजेश जैन ने सोनीपत रोड स्थित सेक्टर- 4 एक्सटेंशन के पास जरूरतमंदों व राज मजदूरों को वस्त्रदान अभियान के तहत गर्म कंबल वितरित किए। इसके साथ ही सामान्य अस्पताल, रेलवे स्टेशन और जिला प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरा आदि स्थानों पर भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। समाजसेवी राजेश जैन ने महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी के सानिध्य में जरूरतमंदों को कंबल बांटने के अभियान की शुरुआत की।

राजेश जैन ने बताया कि कंपकंपाती सर्दी के दौरान यह अभियान जारी रखा जाएगा और शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को प्रतिदिन कंबल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह देते हुए विशेष रूप से वृद्धजनों की देखभाल करने की बात कही। इस मौके पर राजीव जैन, राजकुमार मोर, सन्नी निझावन, शीतल, मोहित, पिंकी, सोनू, सेवाराम आदि मौजूद रहे।