संस्कृत विभाग में मनाया गया नशा मुक्त भारत अभियान

संस्कृत विभाग में मनाया गया नशा मुक्त भारत अभियान

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर, 2025: पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के संस्कृत विभाग में पाँचवीं वर्षगाँठ ‘नशामुक्त भारत अभियान’ का आयोजन किया गया जिसमें शोध छात्र अपूर्व ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त शपथ दिलवायी। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पोस्टर और स्लोगन भी बनाये। विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम कराने का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी नशे से मुक्त रहे । उनमें जागरूकता फैले और वो अपने परिवार और समाज को भी जागरूक करें। नशा मनुष्य की सोच और उसके निर्णय लेने की क्षमता को नष्ट कर देता है। विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर वीरेन्द्र  कुमार अलंकार ने कहा कि नशा करने वाले युवा का न वर्तमान है न भविष्य। वह अपने जीवन को नष्ट करता है इसलिए नशे से सभी को दूर रहना चाहिए। दयानंद पीठ से डॉ भारद्वाज जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विभाग के लगभग पच्चीस विद्यार्थियों ने भाग लिया।