डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने संभाला हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक का कार्यभार

महिलाओं से किया राजनीति में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान।

डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने संभाला हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक का कार्यभार

नीलोखेड़ी, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद् एवं हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान को हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी का निदेशक नियुक्त किया है। हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ साकेत कुमार (आईएएस) द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार डॉ. चौहान की नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति आधार पर आगामी 3 वर्षों की अवधि के लिए की गई है।

 

निदेशक पद का कार्यभार संभालने पहुंचे डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने तथा सरकार की ग्रामीण उत्थान नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। इस दौरान उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे जनप्रतिनिधियों को भी संबोधित किया। डॉ. चौहान ने महिला शक्ति से राजनीति में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए महिलाओं को सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में खुद को सक्षम बनाना होगा।

 

उल्लेखनीय है कि डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान सिरसा स्थित चौ. देवीलाल विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में दो दशक से भी अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान की निदेशक के पद पर नियुक्ति ग्रामीण विकास प्रशिक्षण और नीति निर्माण के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभाएगी।