डॉ. एस.एल. वर्मा बने रोटरी क्लब के प्रधान

डॉ. एस.एल. वर्मा बने रोटरी क्लब के प्रधान

रोहतक, गिरीश सैनी। रोटरी क्लब, रोहतक द्वारा रोटरी वर्ष 2025-26 की पहली क्लब असेंबली एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान वर्तमान वर्ष के लिए चुने गए प्रधान डॉ. एस.एल. वर्मा, सचिव डॉ. सुनील मुंजाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला।

 

बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी राजेश जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वेटेरन टीटी खिलाड़ी राज शर्मा एवं संजीव वधवा ने शिरकत की। अतिथि गण ने सभी पदाधिकारियों को क्लब पिन लगाई। सह-सचिव ने क्लब की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।

 

मुख्य अतिथि राजेश जैन ने क्लब सदस्यों को अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण की देखभाल के लिए प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि राज शर्मा ने रोटरी क्लब, रोहतक के 65 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डाला और समाजहित की गतिविधियों में तेजी लाने की अपील की। इस दौरान डी.एस. बुधवार, प्रेम ग्रोवर, डॉ. सतीश गुलाटी, डॉ. अरुण नरूला सहित अन्य मौजूद रहे।