11 मतों से जीत कर डा. सीमा सिंह एमडीयू फैकल्टी क्लब की अध्यक्ष बनी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फैकल्टी क्लब के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) की डॉ. सीमा सिंह ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. दिव्या मल्हान को 11 वोटों से हराकर जीत हासिल की।
चुनाव अधिकारी प्रो. विनय मलिक ने बताया कि कुल 291 पंजीकृत मतदाताओं में से 273 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 2 वोट अमान्य घोषित किए गए। डॉ. सीमा सिंह को 139 मत प्राप्त हुए, जबकि डॉ. दिव्या मल्हान को 128 वोट मिले। तीसरे प्रत्याशी डॉ. हरिमोहन ने मात्र 4 वोट पाए।
चुनाव परिणाम उपरांत डॉ. सीमा सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए फैकल्टी हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि फैकल्टी क्लब के माध्यम से शिक्षकों के लिए रचनात्मक और कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना तथा एक स्वस्थ, प्रेरणादायक और सकारात्मक वातावरण तैयार करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।