डॉ. सचिन कुमार शर्मा बने रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज़ के महानिदेशक

डॉ. सचिन कुमार शर्मा बने रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज़ के महानिदेशक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व छात्र डॉ. सचिन कुमार शर्मा को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक प्रमुख थिंक टैंक - रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज़ (आरआईएस) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

बतौर आरआईएस महानिदेशक, डॉ. सचिन कुमार शर्मा विकासशील देशों, विशेषकर अल्पविकसित देशों (एलडीसीज़) के लिए अनुसंधान, नीति संवाद और क्षमता निर्माण को नई दिशा देंगे। उनका नेतृत्व वैश्विक विकास विमर्श को सशक्त बनाएगा तथा दक्षिण-दक्षिण सहयोग को और मजबूती प्रदान करेगा।

एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार तथा विभाग के अन्य शिक्षकों ने डॉ सचिन शर्मा को इस विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. सचिन शर्मा ने अपनी उच्च शिक्षा की शुरुआत एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग से एम.ए. (इकोनॉमिक्स) करके की। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विवि से एम.फिल. और पीएचडी. की उपाधि प्राप्त करने के साथ ही विदेशों में कई विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी पूरे किए। पिछले लगभग 16 वर्षों से डॉ. शर्मा अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कृषि क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रहे हैं। डब्ल्यूटीओ अध्ययन केंद्र (सीडब्ल्यूएस) में अपने कार्यकाल के दौरान उनके अनुसंधान और नीतिगत सुझावों ने भारत की व्यापार वार्ताओं को ठोस आधार प्रदान किया और किसानों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की।