डा. एच.के. अग्रवाल बने हेल्थ विवि के कुलपति
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल असीम कुमार घोष ने डा. एच.के. अग्रवाल को पं. बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि, रोहतक का कुलपति नियुक्त किया है।
राजभवन चंडीगढ़ से जारी अधिसूचना के अनुसार डा. एच.के. अग्रवाल का कार्यकाल तीन साल अथवा 68 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो बायो पहले हो) रहेगा।
ग़ौरतलब है कि डॉ. अग्रवाल फ़िलहाल स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति एवं कुलसचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं।
Girish Saini 


