नियमित रूप से करें रक्तदानः विधायक भारत भूषण बतरा
एमडीयू में आयोजित शिविर में 110 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
रोहतक, गिरीश सैनी। एनएसयूआई द्वारा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने शिविर में शिरकत कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
विधायक भारत भूषण बतरा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हम दूसरों की जिंदगी बचाने में सहायता करते हैं। साथ ही खुद की सेहत भी बेहतर होती है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर काफी संख्या में युवा छात्र मौजूद रहे।
Girish Saini 


