क्लर्क, अकाउंटेंट व लाइब्रेरी असिस्टेंट पद के लिए डोमेन नॉलेज परीक्षा 20 सितंबर को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में विज्ञापन संख्या 02/2022 व 20/2023 के अंतर्गत क्लर्क के पद के लिए डोमेन नॉलेज एवं कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी परीक्षा (एमसीक्यू), विज्ञापन संख्या 01/2024 व 30/2024 के अंतर्गत अकाउंटेंट तथा विज्ञापन संख्या 01/2024 व 31/2024 के अंतर्गत के लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद के लिए डोमेन नॉलेज (जॉब प्रोफिशिएंसी टेस्ट) (एमसीक्यू) परीक्षा का आयोजन 20 सितम्बर को हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में होगा।
कुलसचिव डा. विजय कुमार ने बताया कि क्लर्क के पद के लिए डोमेन नॉलेज एवं कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी परीक्षा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (ब्लॉक-1) में सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक होगी। अकाउंटेंट तथा लाइब्रेरी असिस्टेंट पद के लिए डोमेन नॉलेज (जॉब प्रोफिशिएंसी टेस्ट) परीक्षा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (ब्लॉक-2) में दोपहर बाद 02:30 से 3:00 बजे तक होगी। संबंधित उम्मीदवार विवि की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं। किसी प्रकार की कठिनाई की स्थिति में टेलीफोन नं. 01662-263579 पर संपर्क कर सकते हैं।