दोआबा कॉलेज की वेस्टर्न म्यूज़िक टीम जीएनडीयू में तृतीय

जालन्धर, 31 अक्टूबर, 2023: दोआबा कॉलेज के प्रिंसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की वेस्टर्न म्यूज़िक ग्रुप सांग एवं सोलो टीम ने जीएनडीयू में हाल ही में आयोजित ज़ोनल यूथ फेस्टिवल में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर आपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया।
प्रो. संदीप चाहल- कोऑर्डिनेटर एवं डायरेक्टर वेस्टर्न म्यूज़िक टीम ने बताया कि कॉलेज की वेस्टर्न ग्रुप सांग की टीम के विद्यार्थियों- अनुराग दुगल, पलक, प्रवीण, जसलीन, पायल, और चाहत ने च्मॉय गर्ल, फ्रीडम एवं आई डांट लाईक इटज् गीत गाकर जीएनडीयू ज़ोनल यूथ फेस्टिवल में बढिय़ा प्रदशन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरहं वेस्टर्न सोलो सॉंग में अनुराग दुगल ने फ्रैंक सिनाटरा के गीत च्मॉय-वेज् गाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने इस उपलब्धि के लिए डा. अविनाश बावा- डीन ईसीए, प्रो. संदीप चाहल- टीम डायरेक्टर, एकंपनिस्ट दलजीत सिंह ढिल्लों और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।
डा. भंडारी ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि कॉलेज में संगीत विषय की पढ़ाई न होने के बावजूद भी प्रो. संदीप चाहल- टीम डायरेक्टर व अकंम्पनिस्ट दलजीत सिंह ढिल्लों पिछले 23 वर्षों से कॉलेज के विद्यार्थियों को वेस्टर्न म्यूज़िक की बढिय़ा सिखलाई देकर जीएनडीयू यूथ फेस्टिवल में कईं वर्षों से पोज़िशनस लाकर कॉलेज उत्तकृष्ठता की परम्परा को कायम रख रहे हैं।