दोआबा कॉलेज के बीसीए के नीरज मेहता ने जीता चैस में गोल्ड मैडल 

दोआबा कॉलेज के बीसीए के नीरज मेहता ने जीता चैस में गोल्ड मैडल 
दोआबा कॉलेज के विद्यार्थी नीरज मेहता को सम्मानित करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण। 

जालन्धर, 5 दिसंबर, 2022: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज के बीसीए समैस्टर -1 के छात्र नीरज मेहता ने हाल ही में पंजाब खेलो मेला स्टेट लेवल अंडर 21 कैटेगरी कम्पीटीशन में विजय प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीत कर अपने शिक्षण संस्थान और जालन्धर शहर का नाम रोशन किया। डा. भंडारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में राज्य के 18 जिलों की चैस की टीमों ने भाग लिया था जिनमें 4 राऊँडों में हुए विभिन्न मुकाबलों में उत्तीणर््ा हो कर  कॉलेज के विद्यार्थी नीरज मेहता ने बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने छात्र नीरज मेहता, उसके माता पिता व कम्पयूटर साईंस विभागध्यक्ष प्रो. नवीन जोशी को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों की उर्जा को समय रहते सही दिशा प्रदान करने हेतु ही कॉलेज में अंतराष्ट्रीय स्तर के इंडौर बैडमिंटन सटैडियम, स्वीमिंग पूल, फुटबॉल ग्राऊँड, क्रिकेट ग्राऊँड, इत्यादि इंफ्रास्ट्रक्चर में सारा वर्ष खेल कूद की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है और विद्यार्थी हर वर्ष विभिन्न खेलों- वालीबॉल, रैसलिंग, रघबी, खो-खो, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों में बढिय़ा प्रदर्शन कर पाते हैं। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी, व डा. ओपिंदर सिंह ने कॉलेज में छात्र नीरज मेहता को सम्मानित किया।