दोआबा कॉलेज के विद्यार्थियों का पीकेएफ में इण्डस्ट्रीयल विज़िट       

दोआबा कॉलेज के विद्यार्थियों का पीकेएफ में इण्डस्ट्रीयल विज़िट       
दोआबा कॉलेज के कॉमर्स विभाग के विद्यार्थी पीकेएफ ग्रुप में अपने प्राध्यापकों के साथ। 

जालन्धर 14 मई, 2022:दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट कॉमर्स व बिज़नेस मैनेजमेंट विभाग द्वारा बीकॉम के विद्यार्थियों का इण्डस्ट्रीयल विज़िट पीकेएफ ग्रुुप में करवाया गया। इस मौके पर डा. नरेश मल्होत्रा-विभागध्यक्ष, डा. सुरिन्दर शर्मा-इवेंट कोर्डीनेटर व डा. निताशा शर्मा बीकॉम के विद्यार्थियों के साथ पीकेेएफ के दफ्तर पहुँचे जहां पर उनका हार्दिक अभिनंदन श्री विवेक सोंधी- जवाईंट मैनेजिंग डाएरैक्टर, श्री आशिम सोंधी- वाईस प्रेजिडेंट, कविता गुप्ता-सीनीयर मैनेजर ने किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के कॉमर्स के विद्यार्थियों का समय समय पर इण्डस्ट्रीयल विज़िट  करवाया जाता है ताकि वह बैकिंग, माक्रेटिंग और फांईनांस उद्योग से संबंधित बारीकियां सीख सकें। मिस कविता गुप्ता ने विद्यार्थियों को एनबीएफसी से संबंधित ओपरेशनल एवं लीगल ऑस्पेक्टस की जानकारी दी तथा बोरोविंग एवं लैंडिंग की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। ज्योतिका ने बैकिंग उद्योग, आरबीआई के विभिन्न रैगूलेशनस के बारे में बताया। मिस रेखा ने विद्यार्थियों को फाईनांस कम्पनी शुरू करने एवं एक सफल उद्यमी बनने के लिए अनिवार्य गुणों के बारे में चर्चा की।