दोआबा कालेज में एैजुकेशन विभाग द्वारा फिल्म रिवयू, बैटर हैल्थ, पीपीटी मैकिंग व मैडिसन प्लांटस के महत्व पर संगोष्ठी आयोजित

प्रि. डॉ नरेश कुमार धीमान व डॉ अविनाश बावा ने वक्ताओं को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया

दोआबा कालेज में एैजुकेशन विभाग द्वारा फिल्म रिवयू, बैटर हैल्थ, पीपीटी मैकिंग व मैडिसन प्लांटस के महत्व पर संगोष्ठी आयोजित

जालन्धर: दोआबा कालेज के एैजुकेशन विभाग द्वारा फिल्म रिवयू, बैटर हैल्थ, पीपीटी मैकिंग व मैडिसन प्लांटस का महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. प्रिया चोपड़ा, डॉ राजीव खोसला, प्रो. नवीन जोशी व डॉ दलजीत सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रिं. डॉ नरेश कुमार धीमान, डॉ अविनाश बावा-एैजुकशेन विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और बीए.बीएड एवं बीएससी बीएड के 85 विद्यार्थियों ने किया ।  

प्रो. प्रिया चोपड़ा ने मशहूर ईरान की फिल्म ब्लैकबोर्ड अथवा तखतेसियाह का रिवयू एवं अपरेजल करते हुए बताया कि कैसे ईरान के मुश्किल हालातों में प्राध्यापक अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जद्दों जहद में लगे और कैसे वह गाँव-गाँव घूम कर बच्चों को ढ़ूंढ़ कर उन्हें शिक्षित करने का कार्य बुरे हालातों में भी निरंतरता से कर रहे हैं ।
  
डॉ राजीव खोसला ने बैटर हैल्थ विषय पर बोलते हुए स्वच्छ हवा, पानी, मिट्टी व फल व सब्जियों की पैदावार की बढिय़ा सेहत बनाने में योगदान की चर्चा की तथा ईकोफ्रैंडली ड्राईवस के बारे में बताया ।  

प्रो. नवीन जोशी ने पीपीटी मैकिंग के अन्तर्गत पीपीटी बनाने के शॉर्टकटस व तौर तरीके बताये ।  

डॉ दलजीत सिंह ने मैडिसनल प्लांटस, अर्जुन, तुलसी, नीम तथा ओरनामैंटल प्लांटस अशोका व सिल्वर ओक के वातावरण को स्वच्छ रखने में योगदान की चर्चा की।
 
प्रि. डॉ नरेश कुमार धीमान व डॉ अविनाश बावा ने वक्ताओं को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।
 
दोआबा कालेज में आयोजित संगोष्ठी में प्रो. प्रिया चोपड़ा, डॉ राजीव खोसला, प्रो. नवीन जोशी व डॉ दलजीत सिंह विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए ।