डीएलसी सुपवा के छात्रों ने रंगों से उकेरी देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता

फाउंडेशन डे आज, मार्मिक नाटक "ऑपरेशन सिंदूर" औऱ फैशन शो रहेंगे मुख्य आकर्षण।

डीएलसी सुपवा के छात्रों ने रंगों से उकेरी देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में जारी सप्ताह भर के उत्सव के तहत बुधवार को डिज़ाइन विभाग द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

निदेशक जनसंपर्क डॉ. बेनुल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि विवि के गलियारों को विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे कैनवस में बदल दिया। लगभग 64 विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न समूहों में मिलकर देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता से लेकर समानता, एकीकरण और सशक्तिकरण के सामाजिक मुद्दों पर बनाए गए बारीक डिज़ाइनों में रचनात्मकता और शिल्प कौशल का अद्भुत संगम देखने को मिला। इ

उत्सव की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ. अमित आर्य ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रदर्शन भर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों की नवोन्मेषी सोच और संकाय सदस्यों के सहयोगी दृष्टिकोण का जीवंत प्रमाण है। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों के प्रदर्शन को सराहते हुए कुलपति ने कहा कि छात्रों ने रंग और विचारों का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि डीएलसी सुपवा परंपरा, समकालीन मुद्दों और कलात्मक उत्कृष्टता को एकीकृत उत्सव में पिरोता है।

कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों की रिहर्सल में विद्यार्थियों छात्रों की असीम ऊर्जा और प्रतिभा झलक रही है। उत्सव के आयोजन न केवल उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि विवि को नवाचार और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के केंद्र के रूप में और अधिक सुदृढ़ करेंगे।

डॉ. बेनुल तोमर ने बताया कि फाउंडेशन डे का विशेष आकर्षण विभांशु वैभव द्वारा लिखित और निर्देशित मार्मिक नाटक "ऑपरेशन सिंदूर" होगा। विभिन्न संकायों के 22 छात्रों द्वारा मंचित यह प्रस्तुति, पहलगाम पीड़ितों की व्यथा को भावनात्मक गहराई और यथार्थ के साथ दर्शाती है। मुख्य आकर्षण रहेगा बहुप्रतीक्षित फैशन शो, जिसे दिल्ली के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर हेमंत केला द्वारा कोरियोग्राफ और श्याम सिंह राजपूत द्वारा स्टाइल किया गया है। सस्टेनेबिलिटी एंड इकोलॉजी, इंडियन हेरिटेज, रेबेलियस बाइकर्स, फेयरी टेल, फ्यूज़न इल्यूज़न, डुअल मोड और मॉडर्न फर्नीचर - सात थीम राउंड में विभाजित इस शो में सभी परिधान और उत्पाद विवि के डिजाइन छात्रों द्वारा स्वयं संकल्पित, डिज़ाइन और सिलकर तैयार किए गए हैं।