जरूरतमंदों को आवश्यक सामान वितरित कर मनाया दीपावली का पर्व

जरूरतमंदों को आवश्यक सामान वितरित कर मनाया दीपावली का पर्व

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरूग्राम स्थित एमडीयू के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एप्लाइड स्टडीज़ (एमडीयू-सीपीएएस) में दीपावली के अवसर पर वाईआरसी इकाई द्वारा वार्षिक ‘जॉय ऑफ गिविंग 2025’  अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों की टीम ने कपड़े, खाद्य सामग्री, स्टेशनरी, ऊनी वस्त्र और अन्य आवश्यक सामान एकत्रित कर विभिन्न झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों और परिवारों में वितरित किए।

एमडीयू-सीपीएएस के निदेशक प्रो. प्रदीप के. अहलावत ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारों का वास्तविक उत्सव रोशनी या सजावट में नहीं, बल्कि उस प्रकाश में है जो हम दूसरों के जीवन में करते हैं। उन्होंने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वाईआरसी समन्वयक डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा कि ‘जॉय ऑफ गिविंग’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि करुणा और सेवा की एक सुंदर परंपरा है। इस दौरान वाईआरसी स्वयंसेवकों सहित शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।