महिला छात्रावास परिसर में दीपावली उत्सव मनाया

महिला छात्रावास परिसर में दीपावली उत्सव मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अभिलाषा महिला छात्रावास परिसर में दीपावली का पर्व उत्साह, उल्लास और भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं की गरिमा के साथ मनाया गया। संपूर्ण छात्रावास परिसर दीपों, रंगोलियों और पुष्प सज्जा से आलोकित था। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. शरणजीत कौर, पूर्व अध्यक्ष, भारतीय पुनर्वास परिषद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दीपावली केवल दीपों का उत्सव नहीं, बल्कि आत्मिक प्रकाश और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विवि छात्रावास में इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन छात्राओं में आत्मीयता, अनुशासन और भारतीयता के संस्कारों को पुष्ट करते हैं।

 

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एवं चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने स्वागत भाषण दिया। तदुपरांत छात्रावास की छात्राओं ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और कविताओं सहित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया तथा डिप्टी डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सोनू ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। डिप्टी चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. प्रतिमा देवी ने आभार व्यक्त किया।