मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत अर्पण में दिव्यांग बच्चों ने किया मेडिटेशन

मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत अर्पण में दिव्यांग बच्चों ने किया मेडिटेशन

रोहतक, गिरीश सैनी। मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अर्पण मानसिक दिव्यांग बाल संस्था में बच्चों ने योग, मेडिटेशन और अन्य व्यायाम किए। संस्थान इंचार्ज नीलम कटारिया ने बताया कि दिव्यांग बच्चों ने स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने बताया कि इस बार का थीम मानसिक स्वास्थ्य का अधिकार (राइट टू मेंटल हेल्थ) है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगी को सामाजिक रूप से बहिष्कृत माना जाता है और जागरूकता की कमी के कारण उसे अंधविश्वास से जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग उपचार से नियंत्रित हो सकता है।

इस मौके पर वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ समिधा कत्याल, समाजसेवी वंदना हंस और फैशन डिजाइनर महक चावला ने अर्पण संस्था का दौरा कर विशेष बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में बच्चों की गतिविधियों, उन्हें दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी भी प्राप्त की। विशेष बच्चों ने हस्तनिर्मित कार्ड भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने बच्चों के साथ कैरम व लूडो खेला। इस दौरान संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके अर्पण संस्था के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।