चंद्रयान पर स्लोगन लेखन में दिव्या, पोस्टर मेकिंग में नितिन व रिया ने मारी बाजी

चंद्रयान पर स्लोगन लेखन में दिव्या, पोस्टर मेकिंग में नितिन व रिया ने मारी बाजी

रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा चंद्रयान विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ महाश्वेता ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं एनआरसी एवं यूजीसी द्वारा मनाए जा रहे चंद्रयान उत्सव में एक्टिविटी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित की गई हैं।

प्रतियोगिता में बीएड के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपने भाव सुंदर कलाकृतियों एवं स्लोगन द्वारा प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन डॉ विनोद कुमार, डॉ मोना मल्होत्रा व पूनम अत्री की देखरेख में हुआ। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ गीता रानी, डॉ सविता व डॉ रानी देवी ने निभाई। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नितिन व रिया पहले, भावना व काजल दूसरे तथा विद्या तीसरे स्थान पर रहे।