जनवरी 2026 में होगा जिला स्तरीय खेल महोत्सव

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने की खेल गतिविधियों की समीक्षा।

जनवरी 2026 में होगा जिला स्तरीय खेल महोत्सव

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला की महत्वाकांक्षी खेल पहल - खेलो रोहतक की घोषणा करते हुए कहा कि खेलो इंडिया टूर्नामेंट को जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन खेलो हरियाणा और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल प्रारूपों पर आधारित होगा।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने खेल विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि रोहतक जिला हरियाणा की खेल उत्कृष्टता का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो रोहतक टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं को तराशने, व्यापक भागीदारी को बढ़ावा देने और जिला से राष्ट्रीय स्तर तक खिलाडिय़ों के लिए एक बेहतर मार्ग तैयार करने वाला ऐतिहासिक आयोजन होगा। सभी विभाग इवेंट की सफलतापूर्वक मेजबानी हेतु पूर्ण समन्वय से कार्य करें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन रोहतक की मासिक खेल समीक्षा बैठक खेलो रोहतक का उद्देश्य व्यापक जन भागीदारी सुनिश्चित करना, जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान करना तथा जिला के सभी खंडों में खेल अवसंरचना को मजबूत बनाना है। इस आयोजन में जूनियर एवं ओपन दोनों श्रेणियां शामिल होगी तथा सभी प्रमुख खेल भी शामिल होंगे, जिनमें कुश्ती, बॉक्सिंग, कबड्डी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक्स, जूडो, क्रिकेट व बहु-खेल ग्रामीण स्पर्धाएं शामिल है।

उपायुक्त ने सभी कोचो एवं अकादमियों को निर्देश दिए कि वे आगामी 7 दिनों में खेलो रोहतक के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। इस टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण तथा कार्यक्रम की तैयारियां खेलो इंडिया व खेले हरियाणा के मानकों के अनुरूप होंगी। महम, सांपला, लाखनमाजरा व कलानौर के गांवों में प्रचार शिविर आयोजित कर ग्रामीण प्रतिनिधित्व बढ़ाएं।

उपायुक्त ने खेलो रोहतक टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, मेडिकल टीमें और फर्स्ट एड स्टेशन, खिलाडिय़ों के लिए फिजियोथेरेपी सुविधा, पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थलों के लिए ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन योजना तैयार करने, शिक्षा विभाग द्वारा टूर्नामेंट में स्कूलों से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने, नेहरू युवा केंद्र व युवा स्वयंसेवक टूर्नामेंट प्रबंधन इत्यादि के लिए स्वयंसेवक उपलब्ध करवाने, पीडब्ल्यूडी, एचएसवीपी को आगामी 25 दिसंबर से पहले मैदान, ट्रैक, लाइटिंग व अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह, कबड्डी कोच रणबीर सिंह, बास्केटबॉल कोच विकास, कुश्ती कोच प्रदीप, हॉकी कोच सुनीता राठी, जिम्नास्टिक कोच वीरेंद्र सैनी, बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार, क्रिकेट कोच शक्ति सिंह, एथलेटिक्स कोच कैलाश रुहिल, जूडो कोच विकास मलिक आदि मौजूद रहे।