जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने महम के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए ग्रामीणों से किया आह्वान।
महम, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सोमवार को महम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर इन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने किशनगढ़ महम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र संख्या 145 और 146 का जायजा लिया। इसी प्रकार उन्होंने गांव खरकड़ा में राजकीय उच्च विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र संख्या 173 पर मूलभूत सुविधाएं चेक की। मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की तथा गत दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
उपायुक्त अजय कुमार ने ग्रामीणों का आह्वान किया यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका नजर आती है तो उसके बारे में तुरंत प्रभाव से प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि गांव में अवैध रूप से शराब की सप्लाई पर नजर रखें, यदि ऐसा कहीं होता है तो प्रशासन को सूचना दी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके साथ-साथ चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में भी जिला प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है तथा आवश्यकतानुसार अर्धसैनिक बल/पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना में संलिप्त होने वाले या असामाजिक तत्वों से पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

