जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने महम खंड के गांव सीसर खास में जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत 27 जून को आयोजित किए जाने वाले रात्रि ठहराव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ग्रामीणों की शिकायतों के अलावा सामूहिक समस्याओं के निपटारे के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को देंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह जिला के एक गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में 27 जून को महम खंड के गांव सीसर खास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल सीसर खास गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर साफ-सफाई का जायजा लिया तथा अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बैठने के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र ग्रामीणों को मौके पर योजनाओं व सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।